सीएम योगी ने केजीएमयू को दिया ये खास तोहफा, एशिया की पहली रिडक्शन मशीन से होगा इलाज
न्यूज टुडे नेटवर्क। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुरुवार को राजधानी लखनऊ स्थित किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) को बड़ा तोहफा दिया। सीएम योगी ने केजीएमयू के ब्राउन हाल के एशिया की पहली पैथोजन रिडक्शन मशीन का लोकापर्ण किया।
इससे केजीएमयू के ब्लड बैंक में लगी इस मशीन से खून में बैक्टीरिया, वायरस या फिर किसी भी प्रकार के पैथोजन की पहचान करना बेहद आसान होगा, यानी खून के हर कतरे के खतरे की जानकारी मिलेगी। इस दौरान उनके साथ सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण और किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर बिपिन पुरी की मौजूद थे।
इस प्रकार के एडवांस सिस्टम की यह मशीन अब तक एशिया के किसी भी अस्पताल या चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध नहीं है। इसके संचालन से देश भर के लोगों को लाभ होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ इस मशीन के साथ ही केजीएमयू में गुरुवार को थोरैसिक सर्जरी और वैस्कुलर सर्जरी विभाग की शुरुआत भी गई है।