सीएम योगी ने मीरगंज हादसे पर जताया शोक, नामकरण समारोह में लिंटर गिरने से हुआ हादसा

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क ! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली के मीरगंज क्षेत्र में नामकरण समारोह के दौरान हुए हादसे पर गहरा शोक जताया है और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश जारी किए हैं। मीरगंज कस्बे के मोहल्ला मालीपुरा में गुरुवार रात एक परिवार ने बच्ची के नामकरण के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया था। समारोह में तमाम लोग मौजूद थे। बच्ची का नामकरण होने के कुछ ही देर बाद अचानक कच्चा लिंटर गिर पड़ा और कार्यक्रम में मौजूद मलबे में दब गए।

tw

जब तक सभी लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया, उस बच्ची की मौत हो गई, जिसका नामकरण था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताते हुए घायलो के समुचित इलाज के निर्देश अफसरों को दिए हैं।

WhatsApp Group Join Now