बरेली पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, 40 मिनट देरी से उतरा उड़न खटोला
न्यूज टुडे नेटवर्क। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार बरेली के त्रिशूल एयरबेस पर 40 मिनट देरी से पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए मंत्री धर्मपाल सिंह, मंत्री डॉ. अरुण कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, सांसद धर्मेन्द्र कश्यप समेत विधायक और पार्टी के संगठात्मक जिलों के तीनों जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे। सीएम के आगमन से पहले ही एयरफोर्स स्टेशन के बाहर सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी रही।
इसके अलावा कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के लिए एडीजी, मंडलायुक्त, आईजी, डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त, बीडीए वीसी समेत अन्य विभागों के प्रमुख भी पहुंचे हुए हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री बरेली में करीब 1 घंटा रुकने के बाद गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस को रवाना होंगे।