उपचुनाव: खतौली सीट पर बाहुबली मदन भैया होंगे सपा- आरएलडी के गठबंधन उम्‍मीदवार

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) और समाजवादी पार्टी (सपा) गठबंधन ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। रालोद-सपा ने 62 वर्षीय बाहुबली नेता मदन भैया को गठबंधन का प्रत्याशी बनाया है।

खतौली विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए रालोद और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मदन भैया चार बार खेकड़ा और लोनी से विधायक रह चुके हैं। वर्ष 1991 में जेल में रहते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मदन भैया ने चुनाव जीता था। इस बाहुबली नेता पर 90 के दशक में फिरौती, अपहरण और लूटपाट के दर्जनों केस दर्ज थे।

उल्लेखनीय है कि खतौली विधानसभा सीट पर पांच दिसम्बर को उपचुनाव होना है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द होने से यह उपचुनाव हो रहा है।

WhatsApp Group Join Now