मुरादाबाद दिल्ली नेशनल हाईवे पर दो कांवड़ियों को बस ने कुचला, भड़के साथियों ने 7 बसों में की तोड़फोड़
पूरे बवाल का वीडियो देखने के लिए खबर के लिंक पर क्लिक करें...
न्यूज टुडे नेटवर्क। मुरादाबाद दिल्ली नेशनल हाइवे स्थित अमरोहा के पास रोडबेज बस की टक्कर से दो बाइक सवार कांवड़ियों की मौत हो गई। कांवड़ियों के मौत गुस्साए साथी कांवड़ियों ने रोडवेज बस समेत अन्य वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। कांवड़ियों की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचने मिलने मौके अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंचे गई। अधिकारियों ने कावड़ियों के समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। जाम लगाए बैठे कांवड़ियों को समझकर मुरादाबाद दिल्ली नेशनल हाइवे पर जाम खुलवाया गया। इसके बाद यातायात चालू कर दिया गया।
दिल्ली हाईवे पर सुबह पांच बजे के करीब एक रोडवेज बस ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बाइक पर सवार होकर कांवड ले जा रहे थे। हालाकि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
कई थानों की बुलानी पड़ी फोर्स, सात बसों में की तोड़फोड़ गुस्साए कावंड़ियों ने जमकर बवाल किया। अलग-अलग डिपो की सात रोडवेज बसों में तोड़फोड़ की। घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन कई थानों का फोर्स को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने बमुश्किल गुस्साए कांवड़ियों को समझा कर यात्रा पर आगे के लिए भेजा। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसपी और सीओ ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। सुरक्षा के लिहाज से हाईवे पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।