बरेली में चार्जिंग स्टेशन पर बस का एसी कंप्रेशर फटा, एक मैकेनिक की मौत, दो गंभीर घायल

एसी बस में गैस रिफलिंग के वक्त हुआ हादसा, चार्जिंग स्टेशन पर मची अफरातफरी, घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
 | 

न्यूज नेटवर्क टुडे/ बरेली में चार्जिंग स्टेशन पर बस में एसी की गैस भरते समय धमाका हो गया। तेज आवाज के साथ कंप्रेशर फटने से एक मैकेनिक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बरेली महानगर के अंदर किला क्षेत्र में बसों का चार्जिंग स्टेशन है। सुबह के समय मैकेनिक टीम एक बस में एसी गैस रिफिल की जा रही थी। अचानक तेज धमाके के साथ एसी कंप्रेशर फट गया। बस में काम कर रहे इज्जतनगर के रहने वाले मैकेनिक विजय की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसके साथी मैकेनिक बबलू कुमार और नरेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए। ब्लास्ट होते ही चार्जिंग स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भिजवाया। बरेली डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि चार्जिंग स्टेशन में कोई कमी की बात सामने नहीं आई है। बस के एसी का कंप्रेशर फटने से हादसा हुआ है।