बालीवुड स्टार सैफ, करीना और सोहा अली खान  ने ऐसे मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार, तस्वीरें हो रहीं वायरल...

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। जहां करीना कपूर ने अपने कपूर खानदान के भाई-बहनों के साथ समय बिताया, वहीं उनके छोटे जेह और बड़े भाई तैमूर ने सैफ अली खान के साथ रक्षा बंधन का त्यौहार एक्टर की बहन सोहा अली खान के घर पर मनाया। रक्षाबंधन के त्यौहार पर एक तरफ सैफ अली खान को उनकी छोटी बहन सोहा ने राखी बांधी। वहीं दूसरी तरफ तैमूर और जैह को सोहा और कुणाल खेमू की बेटी इनाया ने ऱाखी बांधी। क्यूट तिकड़ी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

जेह, तैमूर को इनाया ने बांधी राखी

सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपने घर पर रक्षा बंधन समारोह की तस्वीरें साझा कीं। जहां उन्होंने बड़े भाई सैफ के साथ खूब मस्ती की, वहीं नन्ही इनाया ने अपने बड़े भाई तैमूर और छोटे भाई जेह के साथ इस दिन का लुत्फ उठाया। तस्वीरों को शेयर करते हुए सोहा ने लिखा, 'हैप्पी रक्षाबंधन बॉयज एंड गर्ल्स।

करीना ने कपूर खानदान के साथ मनाया रक्षा बंधन

करीना अपने परिवार के साथ रक्षा बंधन मनाने के लिए अपने पिता रणधीर कपूर के घर गई थीं। आधार जैन ने समारोह से एक तस्वीर साझा की। इसमें करीना अपने परिवार कपूर खानदान साथ में कुछ क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर रहे हैं।

करीना कपूर की लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज़ हुई थी। बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती दिन के आंकड़े 10-11 करोड़ रुपये के बीच हैं। लाल सिंह चड्ढा के साथ अक्षय कुमार की रक्षा बंधन भी रिलीज हुई।

WhatsApp Group Join Now