बिहार के नेता के बेटे का नोएडा से अपहरण, फिरौती के लिए गले में चाकू डालकर तस्वीर भेजी

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। नोएडा से बिहार के नेता के बेटे का अपहरण कर लिया गया है। अपहृर्ताओं ने फोन करके परिजनों से रिहाई के बदले पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी है। जानकारी के अनुसार, बिहार में बांका जिले से जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिलाध्यक्ष मेहराज खान का बेटा दिलवर खान रविवार को नोएडा घूमने आया था।

तड़के पांच बजे ग्रेटर नोएडा में परी चौक के पास कुछ बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। परिजनों को इसकी जानकारी तब हुई, जब उनके पास फिरौती की कॉल पहुंची है। बताया जा रहा है कि अपहर्ता 24 घंटे में तीन बर फिरौती के लिए कॉल कर चुके हैं।

दिलवर खान इस बार जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ा था। वह पहली बार नोएडा और दिल्ली घूमने आया था। इसी दौरान रेकी कर उसका अपहरण कर लिया गया है।

WhatsApp Group Join Now