राजधानी लखनऊ में इन्वेस्टर्स समिट से पहले बरेली में 24 को आयोजित होगा रोड शो
न्यूज टुडे नेटवर्क। फरवरी में लखनऊ के अंदर होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले बरेली में 24 जनवरी को रोड शो किया जायेगा। सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश भर के मंडलों में अब निवेशकों को लुभाने के लिए रोड शो का आयोजन किया जाएगा। इन रोड शो में प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और सरकार के मंत्री शामिल होंगे। बरेली में 24 जनवरी को मंडल रोड शो का आयोजन किया जायेगा। रोड में शो में औद्योगिक विकास विभाग यूपीसीडा के वरिष्ठ अधिकारी और व्यापार विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट राजधानी लखनऊ में आयोजित की जायेगी। इन्वेस्टर्स समिट की कामयाबी की कमान खुद सीएम योगी ने संभाली हुयी है। देश ही नहीं विदेशों से भी प्रदेश में औद्योगिक निवेश लाने की कवायद को अंतिम रूप देने के लिए सीएम योगी और सरकार के दूसरे मंत्रियों ने विदेश यात्रा करके विदेशी निवेशकों को यूपी में निवेश के लिए आमंत्रित किया था। जिसके बाद देश के सात बड़े शहरों में सीएम योगी और मंत्रियों ने रोड शो किए थे।
जिसके बाद अब प्रदेश के मंडलों में रोड शो आयोजित करके क्षेत्रीय निवेशकों और उद्योगपतियों को आकर्षित किया जायेगा। बरेली में 18 जनवरी को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जायेगा। जिसके बाद रोड का आयोजन किया जायेगा।