लखनऊ में ग्‍लोबल इन्‍वेर्स्‍ट समिट से पहले बरेली में 18 जनवरी को जुटेंगे 4 हजार करोड़ के निवेशक

डीएम ने दिया आमंत्रण, इन्‍वेस्‍टर्स समिट की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी की राजधानी लखनऊ में फरवरी में आयोजित होने वाली ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट से पहले बरेली में भी इन्‍वेस्‍टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। बरेली में 18 जनवरी को जिला प्रशासन की ओर से इन्‍वेस्‍टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। उम्‍मीद है कि इस समिट में करीब 4 हजार करोड़ के निवेशक जुटेंगे, जो अलग अलग उद्योगों को लगाने की पहल कर सकते हैं।

बता दें कि यूपी में उद्योग धंधों को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार भरसक प्रयास में जुटी है। प्रदेश में विदेशी निवेश लाने के लिए हाल ही में सीएम योगी समेत सरकार के कई अन्‍य मंत्रियों ने विदेश यात्रा की थी। इस दौरान विदेशी निवेशकों को यूपी में होने वाली ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट में आने का न्‍यौता भी दिया गया था। वहीं घरेलू औद्योगिक घरानों को साधने के लिए सीएम योगी ने मुंबई में रोड शो किया था।

इसी तर्ज पर अब बरेली जिला प्रशासन ने जिले में औद्योगिक निवेश बढ़ाने और उद्योग धंधे स्‍थापित करने को स्‍थानीय उद्योगपतियों से आगे आने की पहल करने की अपील की है। जिले में 18 जनवरी को होने जा रही इन्‍वेस्‍टर्स समिट में शामिल होने वाले स्‍थानीय कारोबारी नए उद्योग धंधे लगाने पर विचार करेंगे। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने सोमवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि बरेली में होने वाली इन्‍वेस्‍टर्स समिट में 4 हजार करोड़ से अधिक के निवेशकों के जुटने का अनुमान है।   

डीएम ने बताया की इन्वेस्टर समिट में निवेश करने वाले उद्यमियों को किसी प्रकार की दिक्कत परेशानी नहीं होने दी जाएगी 3 से 4 दिन में एनओसी भी जारी हो रही है। संबंधित 22 विभागों को सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं। इन्वेस्टर समिट में बरेली में उद्योग लगने से जहां आय के साधन बढ़ेंगे हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इसके साथ बरेली की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

टेक्सटाइल, टूरिज्म फूड प्रोसेसिंग, बायो फ्यूल क्षेत्र में उद्यमियों ने निवेश करने के लिए सहमति दी है। फूड प्रोसेसिंग में 1130 करोड़ का निवेश होगा। एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने बताया की उद्यमियों की दिक्कतें दूर करने के लिए एसएसपी कार्यालय में इन्वेस्ट सेल का गठन किया जा रहा है। एसपी स्तर के अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे। एक हेल्पलाइन नंबर जारी होगा, जिस पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इन्वेस्टर समिट आईएमए हॉल में आयोजित होगी।  

WhatsApp Group Join Now