पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता में बरेली के आरक्षी हिमांशु ने लहराया परचम, एसएसपी ने पहनाया गोल्ड मेडल

न्यूज टुडे नेटवर्क। पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता में विशिष्ट प्रदर्शन कर लौटे बरेली पुलिस के जवानों को एसएसपी ने सम्मानित किया। 41वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी चैंपियनशिप वं माउण्टेड पुलिस ड्यूअी मीट 2022 में बरेली पुलिस के जवानों ने अपना परचम लहराया। कार्यक्रम का आयोजन बीएसएफ एकेडमी टकनपुर ग्वालियर मध्यप्रदेश में किया गया था। चैंपियनशिप में केन्द्रीय पुलिस बलों के साथ साथ विभिन्न राज्यों की पुलिस टीमों ने हिस्सा लिया था।

प्रतियोगिता में यूपी पुलिस की ओर से बरेली की माउण्टेन पुलिस के आरक्षी हिमांशु कुमार ने दक्ष नाम के अश्व के साथ शो जम्पिंग ट्रेनीस में गोल्ड मेडल व ट्राफी जीतकर यूपी पुलिस का परचम लहराया। शुक्रवार को एसएसपी ने ट्राफी जीतकर लौटे आरक्षी हिमांशु कुमार केा गोल्ड मेडल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
