बरेली: नाबालिग के साथ युवक ने किया गलत काम, पुलिस ने पहुंचाया जेल
Dec 12, 2022, 16:57 IST
|

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में नाबालिग से दुराचार के एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। घटना बीती 11 दिसंबर की बतायी जा रही है। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के पीरबहोड़ा निवासी शाहरूख पुत्र मोमिन खान को पुलिस ने सोमवार को पीलीभीत बाईपास के विलय धाम पुल के पास से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह एक नाबालिग बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। अज्ञात स्थान पर ले जाकर उसने बच्ची के साथ दुराचार की वारदात को अंजाम दे दिया।

मामला सामने आने के बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस पिछले काफी दिनों से आरोपी की तलाश में जुटी थी। सोमवार को पुलिस ने दुराचार के आरोपी युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
WhatsApp Group
Join Now