Bareilly: डीजी इंफ्रा क्रिकेट ट्राफी मैच में जलवे बिखेरेंगे युवा खिलाड़ी

एसआरएमएस ग्राउण्ड पर खेला जाएगा मैच

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित होने वाले DG इंफ्रा क्रिकेट ट्राफी मैच का आयोजन रविवार होगा ! एसआरएमएस कॉलेज के विशाल क्रिकेट मैदान पर यह मैच खेला जाएगा ! बीसीए प्रेसिडेंट एकादश एवं सचिव एकादशी के मध्य 25- 25 ओवर का एकदिवसीय मैच होगा ! मैच सुबह 6:45 से 11:00 बजे तक होंगे 11:30 पर पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जाएगा ! पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि धर्मेंद्र गुप्ता चेयरमैन DG इंफ्रा ग्रुप एवं विशिष्ट अतिथि आदित्य मूर्ति द्वारा किया जाएगा !

प्रेसिडेंट एकादश की टीम में शिवांश शर्मा ,दिव्यांश अरोरा ,लकी राठौर, देवेश राजपूत, तुषार गंगवार, केशव, साईं सक्सेना, आनंद यादव, शुभम मिश्रा, दक्ष चंदेल, अर्जित, अजय, शौर्य व सिद्धार्थ चौबे खिलाड़ी मैच में खेलेंगे ! सचिव एकादश की टीम में अनंत भटनागर, सिद्धार्थ पाल, शिवांश गुप्ता, अनंतवीर, श्रेष्ठ राठौर, गीता, सिद्धार्थ, कार्तिक सिंह, नितिन कुमार, शोभित अग्रवाल, फरहान, अर्जुन देवा, सौरभ पटेल, राहुल सिंह आदि टीम में खेलेंगे ! मैच के अंपायर राजीव सैनी ,अभिनव शर्मा रहेंगे ! मैच के रेफरी ओपी कोहली बताए गए हैं ! मैच के कोऑर्डिनेटर मनीष सिंह को बनाया गया है ! ट्रॉफी मैच के पुरस्कार वितरण में मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट युवा खिलाड़ी के पुरस्कार दिए जाएंगे !

न्यूज् टुडे नेटवर्क की खबरों को विस्तार से वीडियो के रूप में देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल के लिंक पर क्लिक करें ,  लाइक करें , और सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCeYZKaBVoDf_aUO1nhB1wbQ

WhatsApp Group Join Now