बरेली: 7 दिसंबर को बरेली में योगी, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीएम, एसएसपी

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ सात दिसंबर को बरेली दौरे पर पहुंच रहे हैं। इससे पहले जिला प्रशासन सीएम के दौरे को लेकर व्‍यवस्‍थाओं को चाक चौबंद करने में जुटा है। योगी यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। बरेली कालेज के मैदान पर सीएम की जनसभा की तैयारियां जोरों पर जारी हैं। सोमवार को डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी अखिलेश चौर‍सिया प्रशासनिक अमले के साथ सीएम की जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने बरेली कालेज मैदान पहुंचे।

साथ ही मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान जनता को जनसभा में पहुंचने की कोई दिक्कत न हो इस पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान बरेली कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओपी राय भी मौजूद रहे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए हेलीपैड बनाने को लेकर संशय बन गया है। इसमें बदलाव होने के भी संकेत नजर आ रहे हैं।

विभागीय जानकारों के अनुसार पहले एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर से उतरना था, लेकिन एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल की दूरी करीब 12 किलोमीटर होने की वजह से सुरक्षा के लिहाज से इसमें बदलाव किया जा सकता है। सोमवार को अफसरों के बीच हेलीपैड तय करने को लेकर विचार विमर्श हो रहा है। हालांकि, अभी हेलीपैड स्थल फाइनल नहीं हो सका है।

बरेली के हॉकी ग्राउंड, पुलिस लाइन या फिर एक और अन्य स्थान पर हेलीपैड बनाया जा सकता है। ऐसी संभावनाएं नजर आ रही हैं। देर शाम तक हेलीपैड फाइनल हो सकता है। फिलहाल अभी अफ़सर इस मसले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

 

WhatsApp Group Join Now