बरेली: एक उम्‍मीद संस्‍था के दीवाली डांडिया में जमकर झूमीं महिलाएं

निर्धन बच्‍चों की मदद को कार्यक्रम आयोजित

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली। दीवाली के मौके पर सड़क किनारे दिए बेचने वाले निर्धन बच्‍चों की आय बढ़ाने के लिए एक उम्‍मीद संस्‍था ने एक सकारात्‍मक पहल करते हुए दीवाली डांडिया समारोह का आयोजन किया। एक उम्‍मीद संस्‍था के दीवाली डांडिया समारोह में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल मुख्‍य अतिथि के तौर पर मौजूदरहे। इस समारोह से होने वाली आय के हिस्‍से को निर्धन बच्‍चों की आय बढ़ाने के लिए खर्च किया जायेगा। संस्‍था सड़क किनारे दिए आदि बेचने वाले बच्‍चों को मिट्टी के दिए और दीपावली से संबंधित सजावट का सामान उपलब्‍ध करायेगी।

इस मौके पर संस्‍था की सदस्‍यों व पदाधिकारियों ने आकर्षक डांडिया नृत्‍य प्रस्‍तुत किया। समारोह में जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार विशिष्‍ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं। इस अवसर पर एक उम्‍मीद संस्‍था की प्रमुख अमिता अग्रवाल ने अतिथियों का आभार जताया।

तूलिका गोयल, नीलिमा गौड़, बबिता रस्‍तोगी, मिनी चावला इस समसारोह की संयोजक हैं। कार्यक्रम सहयोगी  के तौर पर रेनू महाजन, नीलू मेंहदीरत्‍ता, शम्‍मी खंडेलवाल, सोनिया सेठी, राधा सिंह आदि पदाधिकारी समारोह में मौजूद रहीं।

WhatsApp Group Join Now