बरेली: बिजली बकाया वसूलने गयी टीम का किया ये हाल, भागकर बचानी पड़ी जान
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में बिजली का बकाया वसूलने गयी टीम पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। मारपीट की घटना में एक संविदा कर्मी घायल हो गया। वहीं टीम को भागकर जान बचानी पड़ी। मामला बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र का है। यहां बिजली बकाया की रिकवरी के लिए विभाग की टीम गयी थी। इस दौरान टीम ने जुर्माना वसूलने के साथ ही 8 बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए। मौके पर ही जुर्माना देने वालों को छोड़कर पांच हजार से ऊपर के बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए।
इस दौरान एक महिला के बिजली बिल का भुगतान न होने पर टीम ने उसका बिजली का कनेक्शन काट दिया।इस बीच महिला के परिवार वालों ने टीम को दौड़ा दिया। सभी को इतना पीटा की उन्हें वहां से भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी।इ स दौरान लोगों की पिटाई से लाइनमैन का हाथ भी टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल जेई की तरफ से हमला करने वाले परिवार के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।