बरेली: बारिश से बदला मौसम का मूड, पारा गिरने की आशंका
न्यूज टुडे नेटवर्क। मौसम की करवट ने एक बार फिर मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अचानक हुए मौसम के बदलाव के चलते सर्दी फिर बढ़ने की आशंका और तेज हो गयी है। बरेली समेत वेस्ट यूपी और यूपी के अन्य जिलों में भी बारिश से तापमान गिर गया है। वहीं देर रात शुरू हुयी बारिश के बाद बरेली शहर के कई इलाकों की बिजली भी गुल हो गयी है। हल्की बारिश के बाद ही कई इलाकों में घंटो बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गयी।
सब स्टेशन में आई गड़बडी को समय रहते ठीक नहीं किया जाता है। धीरे- धीरे समस्या बड़ी होती जाती है। बारिश के दौरान छोटी मोटी खराबी भी ठीक नहीं हो पाती। लगातार फॉल्ट, जंफर कटने, शॉर्ट लगने की समस्या बनी रहती है। देर रात तेज हवा एवं बारिश शुरू हुई, उससे पहले बिजली गई तो नगर क्षेत्र के विभिन्न फीडरों से कई घंटे बाद आपूर्ति बहाल हो सकी। जिससे सुबह संबंधित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को दैनिक कार्य करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।