बरेलीः बीडीए के खिलाफ कलेक्ट्रेट प्रदर्शन करने पहुंचे बिचपुरी के ग्रामीण

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बीडीए में बिचपुरी में रहने वाले करीब 100 गरीब लोगों के मकान अवैध बताकर तोड़ दिए जिसको लेकर बेघर हुए गांव वाले आज कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने कलेक्ट्रेट में बीडीए के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही इस मौके पर मांग की उनका पुनर्वास कराया जाए।

add

मई के महीने में बरेली विकास प्राधिकरण में करीब 100 गरीब मजदूरों के मकान को अवैध बताकर तोड़ दिया था, जबकि उन लोगों का आरोप है कि 25 साल पहले उन्होंने जगह की रजिस्ट्री कराई थी। वह लोग बिजली का बिल आदि भी जमा कर रहे थे। इसके अलावा उनके वोटर कार्ड भी हैं। उसके बाद भी उनके मकानों को अवैध करार दिया गया।

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कह रखा है किसी भी गरीब का मकान नहीं तोड़ा जाएगा। अगर मकान तोड़ा जाता है तो उसे पुनर्वास कराया जाए। लेकिन बीडीए ऐसा नहीं कर रहा है उन्हें मकान देने के नाम पर 10000 महीना उनसे मांगे जा रहे हैं

WhatsApp Group Join Now