बरेली: वैश्य कुमार तनय सभा ने समरसता दिवस के रूप में मनाया मकर संक्रान्ति पर्व, कार्तिकेय रसोई से जरूरतमंदों को मिल रहा भोजन
न्यूज टुडे नेटवर्क। स्नान दान पुण्य की पूर्णिमा मकर संक्रान्ति पर्व कुमार तनय वैश्य सभा ने समरसता दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर कुमार तनय वैश्य महासभा की ओर से खिचड़ी वितरण व खिचड़ी भोज का आयोजन किया। महासभा द्वारा प्रतिदिन कार्तिकेय रसोई का संचालन सभा भवन पर किया जाता है जिसमें केवल 10 रूपए में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इस मौके पर समाज के कई लोगों ने सभा की सदस्यता ग्रहण की। महासभा के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्तिकेय रसोई के माध्यम से जनसेवा का संकल्प पूरा किया जा रहा है। केवल 3100 रूपए सभा में सहयोग करके आप भी दस पुनीत कार्य के सहयोगी बन सकते हैं। अपने स्वजनों, परिवार के सदस्यों के जन्मदिन व अन्य उपलक्ष्यों आयोजनों के मौके पर भोजन वितरण करा सकते हैं।
खिचड़ी भोज के आयोजन में प्रमुख रूप से अध्यक्ष राकेश गुप्ता, महामंत्री डा आशीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष डा आनंद किशोर गुप्ता, भवन प्रबंधक राजेश गुप्ता राजू, उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता, राजीव गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, आकाश गुप्ता, अनुराग गुप्ता व आशिमा गुप्ता मौजूद रहे। मकर संक्रान्ति पर्व भोज आयोजन के दौरान सुशील गुप्ता, आशिमा गुप्ता, जितेन्द्र गुप्ता, अनुराग गुप्ता, राजेश गुप्ता, वैभव गुप्ता एडवोकेट, अक्षय गुप्ता एडवोकेट, अतुल गुप्ता एडवोकेट व आनन्द गुप्ता ने सभा की सदस्यता ग्रहण की।