बरेली: नाइट वाक पर थे निकले थे दो दोस्त, सिरफिरे ने कर दिया ऐसा गजब, एक की गयी जान

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली सिरफिरे युवक ने पुरानी खुन्नस में सड़क पर टहलते लोगों पर रिवाल्वर से गोलियां बरसा दीं। फायरिंग में फरीदपुर नगर पालिका में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत हो गई, जबकि ट्रेनी सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, हमले में मारे गए अभिनव सक्सेंना बरेली में फरीदपुर कस्बे के मोहल्ला परा के रहने वाले थे। वह नगर पालिका कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब करते थे। कुछ दिन पहले अभिनव का कस्बे के रहने वाले दबंग युवक शिवा शुक्ला से विवाद हुआ था।

मोहल्ले के लोगों ने उस समय बीच बचाव करा दिया , लेकिन शिवा शुक्ला उनसे रंजिश माने रहा। बताया जा रहा है कि अभिनव सक्सेना अपने दोस्त ट्रेनी सब इंस्पेक्टर प्रियंक शुक्ला के साथ एक समारोह में गए थे। वहां से लौटकर दोनों दोस्त सड़क पर टहल रहे थे। जब वह दोनों शिवा शुक्ला के सामने पहुंचे तो अचानक शिवा रिवाल्वर लेकर बाहर आ गया और दोनों दोस्तों पर गोलियां बरसा दीं। हमले में कनपटी पर गोली लगने से अभिनव सक्सेना की मौत हो गई, जबकि प्रियांक के जबड़े में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना से फरीदपुर कस्बे में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को अस्पताल भिजवाया। अफसरों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना के सिलसिले में कुछ और लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।