बरेली: कोविड बचाव की तैयारियां परखने को माकड्रिल, कमिश्नर ने किया 300 बेड हास्पिटल का निरीक्षण

न्यूज टुडे नेटवर्क। संभावित कोविड के खतरे से निपटने के लिए प्रदेश सरकार के एलर्ट के बाद बरेली कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने 300 बेड हास्पिटल का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंगलवार को कोविड से बचाव के इंतजामों को परखने के लिए माक ड्रिल किया गया। इस दौरान अस्पताल पहुंचीं कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। कोविड से बचाव के लिए 300 बेड हास्पिटल में 75 बेड और 33 वेंटिलेटर की व्यवस्था की गयी है।

इसके अलावा 161 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 48 लीटर के 290 ऑक्सीजन जंबो सिलेंडर उपलब्ध हैं। इससे कोविड-19 से लोगों को बचाया जा सके। कमिश्नर ने अपर निदेशक स्वास्थ्य एके चौधरी के साथ कोविड-19 के लिए डेडीकेटेड 300 बेड हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर बेहतर प्रबंधन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान वेंटीलेटर की उपलब्धता, क्रियाशीलता, आईसीयू वार्ड में हाई फ्लो नसल कन्यूला बाई पैक मशीन की जानकारी ली। इसके अलावा कोविड-19 के लिए आवश्यक औषधि और वैक्सीन का भी जायजा लिया। अस्पताल परिसर में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह एक्टिव था। ऑक्सीजन प्लांट का प्रेशर प्योरिटी मानकों के अनुरूप पाई गई। ऑक्सीजन एयर फ्लो 960 एलपीएम, प्यूरिटी भी 93 प्रतिशत तथा प्रेशर 4 से 5 की रेंज में पाया गया। ऑक्सीजन प्लांट से सभी बेड में पाइप लाइन द्वारा ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है।