बरेली: डीएम आफिस पर आत्‍मदाह की धमकी से मचा हड़कंप, जानिए, क्‍या है पूरा मामला

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के  बरेली में पुलिस और प्रशासन में तब हड़कंप मच गया जब डीएम आफिस पहुंचे एक युवक ने आत्‍मदाह की धमकी दे डाली। युवक की धमकी की खबर मिलते हुए वहां हड़कंप मच गया। आनन फानन में वहां भारी संख्‍या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। सोमवार को थाना बिथरी चैनपुर निवासी एक युवक किसी मामले की शिकायत लेकर डीएम आफिस पहुंचा था। इसी दौरान युवक ने अपने उत्‍पीड़न का आरोप लगाते हुए डीएम आफिस पर आत्‍मदाह की धमकी दे दी।

आत्‍मदाह की सूचना पर मौके पर तुरंत पुलिस को मौके पर भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। धमकी देने वाले युवक को पुलिस वहां तलाशती रही लेकिन युवक आत्‍मदाह की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।

WhatsApp Group Join Now