बरेली: घर से गायब सोनू का नहीं लगा सुराग, पुलिस से खफा परिजनों ने किया ये काम
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में घर से गायब हुए युवक का कई दिन बाद भी कोई पता नहीं चलने पर भड़के परिजनों ने सोमवार को थाने पर प्रदर्शन करके युवक को बरामद करने की मांग की। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी भी की। हंगामे के दौरान पुलिस ने परिजनों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आक्रोशित परिजन नहीं माने और नारेबाजी करते रहे। बता दें कि करीब 24 दिन पूर्व बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला जोगी नवादा निवासी सोनू घर से गायब हो गया था। अब युवक का पता नहीं चलने पर परिजन सोनू की पत्नी और उसके प्रेमी पर सोनू की हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
मोहल्ला जोगीनवादा निवासी सोनू की शादी नवंबर माह में सम्राट नगर निवासी चांदनी से हुयी थी। शादी के कुछ दिन बाद 21 नवंबर को ही सोनू अचानक घर से गायब हो गया। सोनू के पिता ने काफी खोजबीन के बाद मामले में सोनू की पत्नी चांदनी समेत परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। परिजनों का आरोप है कि सोनू की पत्नी की चांदी और उसके परिजन सोनू से दो बीघा जमीन ओर 7 लाख रूपए देने की मांग कर रहे थे। नहीं देने पर पत्नी ने ही परिवार के साथ मिलकर सोनू की हत्या कर दी है।
मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शनिवार को पुलिस ने चांदनी समेत तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। रविवार को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए एक अन्य युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। जिसके बाद आरोपियों ने युवक की हत्या की वारदात कबूल कर ली है। अब आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस सोनू के शव की तलाश में जुटी है। हालांकि दो दिन के बाद भी अभी तक पुलिस को सोनू का शव नहीं मिला है। जिसके बाद भड़के परिजनों ने सोमवार को बारादरी थाने पर प्रदर्शन नारेबाजी की।