बरेली: खेत में पानी लगाने के विवाद में हुयी रंजिश, दबंग ने युवक पर झोंका फायर

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में रंजिशन एक युवक को दबंग ने गोली मार दी। खेत में पानी लगाए जाने को लेकर हुए विवाद के बाद दबंग ने वारदात को अंजाम दिया। घटना बरेली के भमौरा थाना क्षेत्र की है। यहां भरथना गांव निवासी अवनीश को घायलावस्‍था में जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है हमलावर फरार हैं। परिजनों के अनुसार गांव के ही आराम सिंह से अजय सिंह ने ट्यूबवेल चलाने को कहा था। लेकिन उसे ट्यूबवेल से उन्‍हें पानी नहीं दिया।

इसी ट्यूबवेल का पाप उसने अवनेश के खेत से निकालकर दूसरे खेत में डाल दिया। जब अवनेश और परिजनों ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। आराम सिंह ने विवाद की बात गांव के ही दबंग संजय से बतायी तो संजय अवनेश से रंजिश मानने लगा। बीती शाम घर के पीछे से जंगल की ओर जा रहा था तभी संजय, आराम सिंह और अजय सिंह ने अवनेश पर तमंचे फायर कर दिया।

गोली लगने से अवनेश घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और घायलावस्‍था में अवनेश को स्‍थानीय उपचार केन्‍द्र में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत में अवनेश को जिला अस्‍पताल भेज दिया गया। मामले की शिकायत पुलिस से की गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

WhatsApp Group Join Now