बरेली: चौपला पुल के नीचे चलते चलते अचानक जमीन में धंस गया ट्रक, ड्राइवर क्लीनर ने ऐसे बचायी जान

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। लापरवाही के चलते यूपी के बरेली जनपद में चौपला ओवर ब्रिज के नीचे सड़क धंस गई। जिसमें एक ट्रक के सभी पहिये मिट्टी में धंस गए। किसी तरह ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। 

बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात करीब एक बजे है रेलवे का सरकारी सामान लेकर जा रहा ट्रक यूपी 15 एटी 9262 जैसे ही चौपला ओवरब्रिज की और बढ़ा वैसे ही सीवर लाइन की खुदाई के दौरान पड़ी मिट्टी में उसके सभी पहिये धंस गए। किसी तरह ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। सीवर लाइन की खुदाई के दौरान लाइन पड़ने के बाद रोड को मिट्टी से पाट दिया गया था, जिस पर वाहनों का आवागमन शुरू हो गया। जहां पर ट्रक के पहिए धंसे, उसके नीचे बिल्कुल भी मिट्टी नहीं है, जमीन खोखली थी।

WhatsApp Group Join Now