बरेलीः एमजेपीआरयू के प्रवेश पंजीकरण की रफ्तार तेज

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश पंजीकरण की रफ्तार बढ़ गई है। अब एक दिन में पांच से छह हजार तक पंजीकरण हो रहे हैं। पांच दिनों में पंजीकरण का आंकड़ा 21 हजार पार कर गया है। सबसे अधिक पंजीकरण बीए में 12127 से अधिक हुए हैं। हालांकि डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में पंजीकरण की रफ्तार सुस्त है। अभी तक सिर्फ छह पंजीकरण हुए हैं। वहीं बरेली कॉलेज में 1845 प्रवेश पंजीकरण हाे गए हैं। इसमें 1122 ने सीट लॉक कर ली है।

विश्वविद्यालय की वेबसाइट के अनुसार बुधवार रात 9:30 बजे तक बीएएलएलबी में 254, बीबीए में 388, बीसीए में 332, बीकॉम में 1870, बीकॉम कम्प्यूटर में 4, बीकॉम फाइनेंस में 14, बीकॉम फाइनेंसियल सर्विस में नौ, बीकॉम ऑनर्स में 205, बीएससी कम्प्यूटर साइंस में 25, बीएससी माइक्रोबॉयोलॉजी में 19, बीएससी गणित में 1465, बीएससी जीव विज्ञान में 3885, बीएससी बॉयोटेक्नोलॉजी में 49, बीएससी गृह विज्ञान में 112, बीएससी कृषि में 315 प्रवेश पंजीकरण हुए हैं।