बरेली: रामलीला मेले में बुर्का पहन पहुंच गया अधेड़, पुलिस खंगाल रही क्या था राज, हरकत या साजिश
न्यूज टुडे नेटवर्क। रामलीला मेले में एक अनजान साजिश का भंडाफोड़ हो गया। अब यह साजिश थी या कोई और हरकत इसका राज तो पुलिस की तहकीकात के बाद ही सामने आ सकेगा। पिफलहाल यह मामला काफी दिलचस्प निकला और रामलीला मेले में काफी चर्चा का विषय भी बना रहा।
रामलीला मेले में बुर्का पहनकर घूम रहे शख्स की लोगों ने जमकर पिटायी कर दी। पिटायी के बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मामला बरेली के बहेड़ी क्षेत्र का है। यहां रामलीला मैदान में 164वें दशहरा महोत्सव मेला का आयोजन किया गया था। मेले में बुर्का पहने एक इंसान अजीब हरकतें करता मालूम दे रहा था। लोगों ने पहले तो उसकी डील डौल और हरकतों को देखा। फिर वहां मौजूद लोगों ने उससे बुर्का नकाब हटाकर चेहरा दिखाने को कहा। यह बात सुनकर बुर्कापोश घबरा गया और नकाब हटाने से इनकार कर दिया।
फिर काफी जोर देने के बाद उसने जैसे ही बुर्के का नकाब हटाया तो उसे देखकर लोग हैरान रह गए। बुर्का पहनकर महिला के भेष में एक मुस्लिम युवक रामलीला में घूम रहा था। बुर्के में दाड़ी वाला अधेड़ उम्र का शख्स निकलने पर वहां तरह तरह की बातें होने लगीं। लोग उससे भेष बदलकर इस तरह मेले में आने का कारण पूछने लगे तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया। इससे खफा वहां मौजूद लोगों ने अधेड़ की जमकर पिटायी कर दी।
जिसके बाद अधेड़ को लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है। भीड़भाड़ भरे मेले के बीच इस तरह से बुर्का पहन कर घूमने के उसके मकसद के पीछे की कहानी को खंगालने के लिए पुलिस पकड़े गए अधेड़ से पूछताछ कर रही है।