बरेली: मातम में बदलीं शादी की खुशियां, समारोह से लौट रहे दो युवकों को कार ने उड़ाया (VIDEO)

वीडियो देखने के लिए खबर के लिंक पर क्लिक करें  

 | 
हल्द्वानी - पिकअप और बाइक की भिड़ंत में भाई बहन की दर्दनाक मौत, चालक पिकअप लेकर हुआ फरार haldwani accident latest news

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में शादी की खुशियां मातम में बदल गयीं। शादी समारोह से लौट रहे दो बाइक सवार युवकों की रोड एक्‍सीडेंट में मौत हो गयी। देर रात रिश्‍तेदारी से लौट रहे युवकों की बाइक को कार ने पीछे से टक्‍कर मारकर कुचल दिया। दोनों युवकों की अस्‍पताल ले जाते समय रास्‍ते में मौत हो गयी। खबर बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र से है।

हाफिजगंज क्षेत्र के सेथल गांव के रहने वाले शरीफ अहमद और राजा नवाबगंज के बकैनिया में रिश्‍तेदारी की एक शादी में गए थे। शादी निपटाने के बाद दोनों हंसी खुशी के माहौल में रात को वापस घर जाने के लिए बाइक से निकले थे। रास्‍ते में दोनों को तेज रफ्तार कार ने टक्‍कर मार दी। बाइक सवार राजा और शरीफ एक्‍सीडेंट में गंभीर घायल हो गए। अस्‍पताल ले जाते समय दोनों की रास्‍ते मौत हो गयी। घटना की खबर मिलते के बाद दोनों युवकों के घर में कोहराम मचा हुआ है।

WhatsApp Group Join Now