बरेली: पड़ोसन के प्यार की लव स्टोरी में विलेन बना प्रेमिका का परिवार, लड़के ने कर डाला ये काम
न्यूज टुडे नेटवर्क। लड़की के प्यार में फंसे एक युवक ने फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। हालांकि परिजनों ने समय रहते युवक को ऐसा करते देख लिया और उसे बचा लिया गया। मामला बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र का है। यहां एक पड़ोस में रहने वाली लड़की से प्यार करने लगा था। दिन पर दिन दोनों का मिलना जुलना और प्रेम कहानी की भनक जैसे ही लड़की के घर वालों को लगी तो लड़की के परिजनों ने युवक को पकड़कर धुन डाला।
इस घटना से गमजदा युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। युवक के परिजनों ने युवक की इस हरकत को देखा तो तुरंत उसे फांसी के फंदे से उतारा और युवक की जान बचा ली। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है।
इज्जत नगर थाना क्षेत्र के गांव मठ लक्ष्मीपुर निवासी कुणाल पुत्र रामनाथ ने बीती रात फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। उसका पड़ोस में ही रहने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर लड़की के घरवाले युवक से खफा थे। कुणाल के घर में बीती शाम जन्मदिन का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान कुणाल घर से कुछ सामान लेने के लिए बाहर निेकला था। उसी समय प्रेमिका के परिजनों ने कुणाल को देख लिया और रास्ते में रोककर उसके साथ मारपीट की।
शोर सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्इा हो गए। इतनी देर में कुणाल के परिजन भी वहां पहुंच गए और किसी तरह उसे बचाया। कुणाल इस घटना से बेहद नाराज और गमजदा हो गया। उसने अपने घर के ही एक कमरे में बंद होकर खुद को फांसी लगा ली। परिजनों ने किसी तरह दरवाजा तोड़कर कुणाल को बचाया। पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी है।