बरेली: शहर में दूषित हवा व उड़ती धूल रोकने को कवायद तेज, करोड़ों की लागत से नगर निगम लगाएगा ये खास उपकरण
दिल्ली नोएडा की तरह बरेली शहर के प्रमुख चौराहों पर भी लगाए जाएंगे आधुनिक उपकरण

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली शहर में वायु प्रदूषण रोकने और उड़ती धूल को कम करने के लिए नगर निगम ने कवायद तेज कर दी है। शहर के प्रमुख चौराहों पर करोड़ों की लागत से एयर प्यूरीफायर स्टैंड लगाए जाएंगे। इससे हवा की शुद्धता सुधारने में मदद मिलेगी। बता दें कि हवा में दिन ब दिन बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए नगर निगम ने यह पहल की है। वहीं शहर की सड़कों पर उड़ रही धूल को भी कम करने के प्रयास किए जाएंगे। केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत नगर निगम को 33 करोड़ की धनराशि आवंटित की है।

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के तहत वर्ष 2026 तक वायुमंडल में प्रदूषणकारी कणों (पार्टिकुलेट मेटल या पीएम) के स्तर में 40 प्रतिशत तक कमी लाने का नया लक्ष्य तय किया है। इसके तहत एनसीएपी के तहत वायु प्रदूषण को कम करने के लिए शहर आधारित कार्ययोजना तैयार की गई है। इसमें वायु गुणवत्ता को मजबूत करना, वाहनों और उद्योगों से होने वाले उत्सर्जन को कम करना तथा जन जागरूकता पैदा करने का कार्यक्रम शामिल है।

दिल्ली, नोएडा के साथ बरेली, मुरादाबाद, कानपुर, वाराणसी प्रयागराज आदि शहर भी इस कार्यक्रम में शामिल हैं। जहां वर्ष 2017 के बाद से पीएम-10 के स्तर में सुधार हुआ है। बिगड़ते वायु प्रदूषण के कारण खासकर बच्चों और बुजुर्गों को कई गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है।एनसीएपी के तहत नगर निगम शहर के प्रमुख व ट्रैफिक लाइट वाले चौराहों और जहां से भारी वाहन गुजरते हैं, उन जगहों पर एयर प्यूरीफायर स्टैंड लगाएगा और उड़ने वाली धूल को कम करेगा।