बरेली: घर में आ रहा था शादी हाल का गंदा पानी, विरोध पर दबंगों ने कर डाला ये गैरकानूनी काम, वीडियो वायरल

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में नाली का गंदा पानी घर में आने का विरोध करना एक परिवार को महंगा पड़ गया। दबंगों ने पीडि़त परिवार के साथ जमकर मारपीट और अभद्रता की। मामला बरेली के बहेड़ी कस्बे का है। यहां एक शादी हाल का गंदा पानी नालियां चोक होने की वजह से घर में जा रहा था। जब घर के लोगों ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने जमकर मारपीट की। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मामले की शिकायत एसएसपी से की गयी है। एसएसपी आफिस पहुंचे पीडि़त परिजनों का आरोप है कि जब गंदा पानी घर में आने का विरोध किया तो दबंगों ने परिवार के साथ मारपीट करते हुए अभद्र शब्द कहे। यही नहीं पीडि़त परिवार ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया है। पूरा मामला बहेड़ी थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर इलाके का बताया जा रहा है। शिकायत मिलने के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
