बरेली: जान देकर चुकानी पड़ी लापरवाही की कीमत, भंडारे में सेवा कर रहे युवक की ऐसे हो गयी मौत

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। भंडारे में सेवा करते वक्त एक युवक करंट की चपेट में आ गया। आनन-फानन में उसे परिवार व राहगीरों की मदद से निजी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

बरेली के थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव मेनीखेड़ा में रहने वाले 22 वर्षीय राहुल सक्सेना के चचेरे भाई ने बताया कि गांव में भंडारा चल रहा था। जिसमें राहुल सेवा के रूप में काम कर रहा था। उसी बीच टेंट के पोल में करंट उतर आया और राहुल करंट की चपेट में आ गया। परिवार व राहगीरों की मदद से उसे अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

मृतक राहुल चाट का ठेला लगाकर अपने घर का गुजर-बसर करता था और वह पांच भाई बहनों में तीसरे नंबर का था। अपने बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां शकुंतला का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के परिवार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

आयोजकों की लापरवाही 
जिस जगह पर भंडारा चल रहा था, वहीं पास में पानी-पीने की व्यवस्था की जगह पर लगे पोल में तार के कट लगे हुए थे। दो लोग उससे पहले भी करंट की चपेट में आए थे। उन लोगों ने इस बारे में आयोजकों को जानकारी दी, लेकिन आयोजकों ने अनदेखी कर दी और उसकी सजा राहुल को जान देकर चुकानी पड़ी।

 

WhatsApp Group Join Now