बरेली: शहर के नामचीन डाक्‍टर केशव अग्रवाल को गोली मारने वाला हमलावर गिरफ्तार

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली शहर के नामचीन डाक्‍टर केशव अग्रवाल पर हमले के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा। बीते साल मन्दिर जाने के दौरान डा केशव पर बाइक सवार हमलावरों ने फायरिंग करके हमला कर दिया था। मामले में पुलिस ने दूसरे वांछित अभियुक्‍त को गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया। बारादरी पुलिस ने डाक्‍टर पर हमले के मामले में तीन आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया था। हमले के एक अन्‍य आरोपी आकाश ठाकुर की पुलिस को काफी समय तलाश थी।

लंबे समय से फरार चल रहे हमले के आरोपी आकाश को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। डा केशव अग्रवाल निजी वाहन से मन्दिर जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान शाम करीब आठ बजे स्‍टेडियम रोड पर दो बाइकों पर सवार होकर आए हमलावरों ने उन पर फायर झोंक दिया। इस हमले में डाक्‍टर केशव बाल बाल बच गए। हमले के आरोपी पर पुलिस ने गैंगस्‍टर समेत अन्‍य धाराओं मे कार्रवाई की है।

WhatsApp Group Join Now