बरेली: जर्जर पोल गिरने से 24 घंटे बिजली को तरसे सुरेश शर्मा नगर वासी
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के सुरेश शर्मा नगर में पिछले 24 घंटों से बिजली की सप्लाई गुल है। दरअसल यहां एक जर्जर पोल के गिर जाने से सप्लाई बंद हो गयी है। इससे कालोनी वालों को पानी के लिए भी तरसना पड़ा। यहां बिजली का एक जर्जर पोल अचानक गिर गया। हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन तार टूट जाने से इलाके की बिजली गुल हो गयी।
शहर में कई जगह पर बिजली के जर्जर पोल और तार हादसों को दावत दे रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी विभागीय अधिकारी उसका समाधान नहीं करा रहे हैं। जिसके चलते हमेशा हादसे का डर बना रहता है। अधिकारियों की लापरवाही की वजह से सुरेश शर्मा नगर कॉलोनी में सोमवार की रात बिजली का खंभा गिर गया। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि जिस समय बिजली का पोल गिरा उस समय बिजली की सप्लाई चालू थी। गनीमत रही कि कोई खंभे या करंट की चपेट में नहीं आया।
ऐसे में कोई जनहानि भी हो सकती थी। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि बिजली का पोल गिरने के बाद सप्लाई बंद कराने के लिए अधिकारियों को फोन किया गया लेकिन आधे घंटे तक बिजली की सप्लाई बंद नहीं की गई। वही मंगलवार की सुबह 10 बजे के बाद कर्मचारी बिजली के पोल को ठीक करने पहुंचे।