बरेली: चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया हुनर,सांसद संतोष गंगवार ने बढ़ाया हौसला
एमबी इंटर कालेज में चित्रकला प्रतियोगिता आयेाजित

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के मनोहर भूषण इंटर कालेज में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 10 तक के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। छात्रों ने विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों को कैनवास पर उकेरा। आयेाजित प्रतियोगिता में कक्षा 10 के छात्र अभिषेक मौर्या ने परचम लहराते हुए पहला स्थाना प्राप्त किया।

आयुष मौर्य दूसरे और तेजस गोयल तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 10 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार ने पहुंचकर प्रतिभागी बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को पूर्व मंत्री ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में कालेज के डाक्टर मनोज कुमार के अलावा, भाजपा महानगर अध्यक्ष डा केएम अरोड़ा, महामंत्री अधीर सक्सेना, डा महेन्द्र सक्सेना, धीरेन्द्र वर्मा, सूर्यनाथ, मुनेश वर्मा समेत शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।
