बरेली: नारायण कालेज में स्टूडेंट्स ने मनाया गूगल डे, सोशल मीडिया पर पोस्ट किए फोटो वीडियो व सेल्फी
न्यूज टुडे नेटवर्क। गूगल डे के मौके पर बरेली के नारायण कालेज में स्टूडेंट्स ने कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर स्टूडेंट्स ने गूगल के इतिहास पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मौजूद सीनियर स्टूडेंट्स ने गूगल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। गूगल डे के मौके पर स्टूडेंट्स को एक दिन के लिए कालेज में मोबाइल फोन लाने की अनुमति दी गयी । समारोह का आयोजन नारायण कालेज सिथरा में हुआ।
इस मौके पर कालेज के चेयरमैन शशिभूषण ने बताया कि कालेज में फोन लाने की अनुमति का उपयोग अपना एक फोटो और कालेज की वीडियो बनाने में करें। इस कार्य में स्टूडेंट्स ने बढ्चढ़ कर हिस्सा लिया। स्टूडेंट्स ने अपने और कालेज के फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किए। सर्वश्रेष्ठ फोटो व वीडियो को कालेज की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया।
कॉलेज की एकेडमिक काउंसलर माही लाका द्वारा द्वारा गूगल पर एक प्रेजेंटेशन दी गई। जिसमें गूगल कहां से आरंभ हुआ और आज किस-किस क्षेत्र में गूगल कार्य कर रहा है। इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। गूगल से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में भी स्टूडेंट्स को विस्तार से बताया।
गूगल डे पर कालेज में ड्रामा कार्यक्रम, भाषण समेत कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम का संचालन स्टूडेंट अवनी शर्मा एवं हर्षित द्वारा किया गया। कार्यक्रम को छात्र छात्राओं ने ही मैनेज किया था। इस मौके पर कालेज की डायरेक्टर कीर्तिका धोनी द्वारा सभी का आभार जताया गया।