बरेली: ट्रैफिक नियम तोड़कर निकले स्‍कूटी सवार युवकों को रोका तो होमगार्ड के साथ कर डाला ये काम

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में यातायात नियम तोड़कर निकले स्‍कूटी सवार युवकों को होमगार्ड का रोकना गवारा नहीं हुआ तो युवकों ने होमगार्ड की पिटायी लगा दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना देर शाम की बतायी जा रही है। बरेली शहर के ईंट पजाया चौराहे पर ड्यूटी कर दो होमगार्ड के साथ मारपीट हुयी है। मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

देर शाम दो युवक स्कूटी पर सवार होकर ईंट पजाया चौराहा पर पहुंचे। दोनों यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए निकले। इस पर होमगार्ड ने रोक लिया। इससे गुस्साए युवक होमगार्ड से मारपीट करने लगे। मौके पर मौजूद होमगार्डों ने बमुश्किल साथी को बचाया। होमगार्डों ने दोनों युवकों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे स्कूटी लेकर भाग गए। बारादरी इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों युवकों की जानकारी की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now