बरेली: सडक व नाली पर गोबर को लेकर चले लाठी डंडे

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। नाली और सड़क पर गोबर की गंदगी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें दोनों पक्षों की ओर से एक-एक युवक का सिर फूट गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कर ली गई है। र

कैंट थाना के लाल फाटक स्थित सदभावना कॉलोनी के रहने वाले आरेन्द्र यादव पुत्र श्रीपाल यादव ने बताया कि उनके पड़ोसी मुकेश यादव गली में डेयरी चलाते हैं। जिस वजह से नाली और सड़क पर गोबर फैला रहता है। गंदगी का विरोध करने पर दोनों पक्षों में कई बार कहासुनी हो चुकी है।

सुबह भी आरेन्द्र ने इसका विरोध किया था। आरोप है कि इसी को लेकर मुकेश यादव, उनका बेटा पुच्चा उर्फ विशाल यादव और विकास यादव उर्फ छोटे ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि उनका छोटा बेटा विकास रोड से गुजर रहा था।

अरेन्द्र पक्ष ने उसको घेर कर मारना-पीटना शुरू कर दिया। इस को लेकर दोनों पक्षों में लाठी डंडे चले। जिसमें आरेन्द्र यादव और मुकेश का सिर फूट गया। दोनों पक्षों के थाने पहुंचने पर पुलिस ने दोनों की ओर से मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराकर कार्रवाई शुरू कर दी।

 

WhatsApp Group Join Now