बरेलीः भारतीय शिक्षण मंडल ब्रज प्रान्त के व्यास पूजन समारोह में वक्ताओं ने गुरू शिष्य परंपरा पर की चर्चा
न्यूज टुडे नेटवर्क। भारतीय शिक्षण मंडल ब्रज प्रान्त द्वारा गुरूपूर्णिमा पर्व के मौके पर व्यास पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर महोत्सव समारोह में मौजूद पदाधिकारियों व सदस्यों ने गुरू शिष्य परंपरा पर संवाद एवं चर्चा की। वक्ताओं ने इस मौके पर कहा कि प्रत्येक मनुष्य के जीवन में गुरू का विशेष स्थान होता है।
इस अवसर पर रविंद्र सिंह ने भारतीय शिक्षा मंडल के बारे में जानकारी एवं व्यास पूजा महोत्सव का महत्व बताया ! डॉ स्वतंत्र कुमार ने भारतीय गुरु शिष्य परंपरा के इतिहास से अवगत कराया ! डॉ आशुतोष प्रिया ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला ! डॉ अवधेश ने गुरु शिष्य संबंध पर चर्चा की ! डॉक्टर आरके सिंह ने गुरु शिष्य संबंध के बारे में बताया ! कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री बाला प्रताप सिंह ने किया !
व्यास पूजन समारोह में प्रमुख रूप से प्रांत उपाध्यक्ष रविद्र सिंह, प्रांत विश्वविद्यालय प्रमुख डा आशुतोष प्रिया, प्रांत युवा आयाम प्रमुख डाक्टर स्वतंत्र कुमार, जिला प्रमुख डा आरके सिंह, जिला मंत्री बाला प्रताप सिंह व प्रिया समेत दर्जनों शिक्षण मंडल के सदस्य मौजूद रहे।
___
न्यूज् टुडे नेटवर्क की खबरों को विस्तार से वीडियो के रूप में देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल के लिंक पर क्लिक करें , लाइक करें , और सब्सक्राइब करें