बरेली: घर के बाहर सिगरेट पीना पड़ा महंगा, हुआ ये हाल
Jan 6, 2023, 14:54 IST
|

न्यूज टुडे नेटवर्क। घर के बाहर बैठकर एक युवक को सिगरेट पीना महंगा पड़ गया। मना करने से नहीं मानने पर पड़ोसियों ने युवक की पिटायी लगा दी। मामला बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र का है। शहर के सुनारों वाली गली निवासी 28 वर्षीय शक्ति वर्मा अपने घर के बाहर आग जलाकर हाथ सेंक रहा था। इस बीच वह सिगरेट पीने लगा। जिस पर पड़ोसी विक्की, अभिषेक और निक्की ने इसका विरोध किया और सिगरेट पीने से मना किया। लेकिन शक्ति नहीं माना, जिस पर तीनों ने मिलकर उसकी जमकर पिटायी लगा दी।

अचानक हुयी पिटायी से शक्ति घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने बारादरी थाने में मारपीट के आरोपी युवकों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
WhatsApp Group
Join Now