बरेली: कोर्ट में बहस के दौरान वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता घनश्‍याम शर्मा का हार्टअटैक से निधन

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली बार एसोसिएशन के पूर्व अध्‍यक्ष और वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता घनश्‍याम शर्मा एडवोकेट का हार्ट अटैक से सोमवार को अचानक निधन हो गया। बताया जा रहा है कि कोर्ट में बहस के दौरान ही अचानक उन्‍हें दिल में दर्द की शिकायत हुयी। हालत बिगड़ने पर उनके साथी अधिवक्‍ताओं ने उन्‍हें संभाला, इससे पहले के उन्‍हें हास्पिटल ले जाया जाता, उनका निधन हो गया। वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता के निधन की खबर से कचहरी में शोक की लहर दौड़ गयी।

वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता घनश्‍याम शर्मा ने 13 बार बार एसोसिएशन के अध्‍यक्ष की कुर्सी संभाली। वे तीन बार एसोसिएशन के सचिव भी रहे। वर्ष 1977 से वकालत कर रहे घनश्‍याम शर्मा की गिनती पुराने और असरदार अधिवक्‍ताओं में की जाती थी। उनके निधन की खबर से बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों समेत उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गयी।

WhatsApp Group Join Now