बरेली: जिला अस्पताल में रात की ड्यूटी कर रहे डाक्टर की स्कूटी चोरी
न्यूज टुडे नेटवर्क। रात को जिला अस्पताल में ड्यूटी कर रहे डाक्टर की स्कूटी चोरी हो गयी। इस घटना से जिला अस्पताल कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ईएमओ के पद पर तैनात डाक्टर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर स्कूटी चोरी के मामले की शिकायत की है।
जिला अस्पताल में डा० शैलेश रंजन ईएमओ के पद पर तैनात हैं। बीती रात उनकी ड्यूटी नाइट शिफ्ट में जिला अस्पताल के इमरजेंसी में लगी थी। उन्होंने अपनी स्कूटी प्राइवेट रूम के पास जीने के नीचे खड़ी कर दी। सुबह आठ बजे ड्यूटी खत्म होने पर वह वह घर जाने के लिए जब स्कूटी लेने गए। तो स्कूटी वहां नहीं थी। स्टाफ के साथ अन्य जगह स्कूटी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। डॉ शैलेश रंजन ने कोतवाली में स्कूटी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।