बरेली: शीतलहर के प्रकोप के चलते 31 दिसंबर तक बढ़ी स्‍कूलों की छुट्टी

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में शीतलहर का प्रकोप कम होता नहीं दिखा तो प्रशासन को स्‍कूलों की छुट़टी आगे बढ़ानी पड़ी है। अत्‍यधिक सर्दी में बच्‍चों की परेशानी को देखते हुए डीएम बरेली शिवाकांत द्विवेदी ने कक्षा एक से आठ तक सभी बोर्ड के स्‍कूलों का अवकाश अब 31 जनवरी तक घोषित कर दिया है। यानी छोटे बच्‍चों के स्‍कूल अब नए साल में ही खुलेंगे। शीतलहर को देखते हुए बरेली प्रशासन ने पहले कक्षा एक से आठ तक बच्‍चों का अवकाश 27 एवं 28 दिसंबर को घोषित किया था। बुधवार को भी हांड़ कंपा देने वाली सर्दी और कोहरे का कहर जारी रहा।

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन इसी तरह से भारी शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी रहने की भविष्‍यवाणी की है। मौसम का मिजाज बेहद आक्रामक होने का असर बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य पर पड़ सकता है। बरेली प्रशासन ने बच्‍चों की सुरक्षा का ख्‍याल करते हुए अब 29, 30 एवं 31 दिसंबर को भी कक्षा एक से आठ तक के बच्‍चों का स्‍कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।

बीएसए बरेली ने सभी स्‍कूलों में प्रशासन के आदेश का अनुपालन सुनिश्‍चित कराने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से जारी आदेश में बरेली के सभी माध्‍यमिक स्‍कूलों में 29 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जयंती का अवकाश घोषित किया गया है। वहीं, बरेली में शीतलहर के चलते प्‍ले ग्रुप के कई स्‍कूलों ने 7 जनवरी तक अपने यहां छुट़टी का ऐलान कर दिया है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub