बरेली: चाचा हमारे विधायक हैं,कहकर बीटेक स्‍टूडेंट पर झोंक दिया फायर

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में सत्‍ता की हनक दिखाते हुए खुद को विधायक का भतीजा बताकर दबंग ने बीटेक छात्र पर फायर झोंक दिया। देर रात चाय पीने पहुंचे स्‍टूडेंट से थार सवार दबंगों ने कहा कि मुझसे पहले तू चाय कैसा पी रहा है। जिसके बाद थार से राड निकालकर दबंग ने स्‍टूडेंट पर हमला बोल दिया। इसके बाद दबंगों ने रूहेलखंड यूनिवर्सिटी के  छात्रावास के बाहर दो तीन राउंड फायर करके दहशत फैला दी।

बीटेके थर्ड ईयर का स्‍टूडेंट नितिन देर रात दोस्‍त हर्ष के साथ चाय पीने डोहरा मोड़ पर गया था। तभी थार सवार आधा दर्जन दबंगों ने गाली गलौज करते हुए हमला बोल दिया। मामले की शिकायत बारादरी पुलिस से की गयी है। अफसरों के मुताबिक मामला दर्ज करके थार जीप के नंबर के आधार फायरिंग करने वाले दबंगों की तलाश की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now