बरेली: रामगंगा नदी में स्‍नान करने गया संजय नगर का युवक का डूबा, मौत

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में कार्तिक पूर्णिमा स्‍नान करने गए युवक की रामगंगा में डूबकर मौत हो गयी। मृतक युवक बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर का निवासी बताया जा रहा है। इलाके का युवक कपिल पुत्र धन्‍नू अपने दोस्‍तों के साथ गंगा स्‍नान के लिए रामगंगा नदी के तट पर गया था। नदी में नहाते समय कपिल अचानक डूबने लगा। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग नदी की ओर दौड़े तब तक कपिल डूब चुका था।

गोताखोरों ने नदी में कपिल की तलाश की शुरू कर दी। काफी देर की मशक्‍कत के बाद कपिल को नदी से बाहर निकाला जा सका। परिजन कपिल को लेकर जिला अस्‍पताल पहुंचे जहां डाक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कपिल की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।  

WhatsApp Group Join Now