बरेली: भ्रष्टाचार के खिलाफ एसएसपी का बड़ा एक्शन, वीडियो वायरल होने के बाद 17 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में भ्रष्टाचार के मामले में एसएसपी ने बड़ा एक्शन लेते हुए दर्जन भर से अधिक पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं एसएसपी ने दो दरोगा और एक सिपाही को सस्पेण्ड कर दिया। मामला बरेली के किला थाना क्षेत्र की गढ़ी पुलिस चौकी का है। यहां पुलिसकर्मियों का रिश्वत लेते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जैसे ही एसएसपी को मामले की जानकारी हुयी, एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करते हुए कड़ी कार्रवाई कर दी।
एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने भ्रष्टाचार में लिप्त दो दरोगा और एक सिपाही को सस्पेण्ड कर दिया। वहीं गढ़ील चौकी के 14 सिपाहियों पर भी एसएसपी की कार्रवाई की गाज गिरी है। एसएसपी ने प्रकरण में लिप्त 14 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया।