बरेली: शराब पीकर ढावे पर मारपीट करने वाले दो सिपाहियों को एसएसपी ने सिखाया तगड़ा सबक
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में खाना खाने के बाद ढाबे पर मारपीट करने के आरोपी सिपाहियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया। सिपाहियों का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सिपाहियों को निलंबित कर दिया।
मारपीट करने के आरोपी सिपाही बहेड़ी थाने पर तैनात हैं। पुलिस की ओर से दी गयी जानकारी में बताया गया है कि बहेड़ी थाने में तैनात सिपाही संजीव कुमार और सुमित को निलंबित कर दिया गया है। मंगलवार रात को सिपाही संजीव ढाबे पर खाना खाने गया था। जब मालिक ने खाने के रूपए मांगे तो वह वर्दी का रौब दिखाने लगा। तनातनी के बीच सिपाही ने अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए रूपए देने से इनकार कर दिया। इसी दौरान पास ही में ड्यूटी पर तैनात 112 डायल पर सिपाही सुमित भी मौके पर पहुंच गया।
सिपाही सुमित ने संजीव को समझाने की कोशिश की, लेकिन शराब के नशे में सिपाही संजीव ने सुमित के साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जिसके बाद दोनों में मारपीट होने लगी। घटना की सूचना पर सीओ और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले को रफा दफा कराया। घटना के वक्त ही किसी ने पूरे प्रकरण का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एसएसपी ने विभागीय कार्रवाई करते हुए दोनों सिपाहियों को सस्पेण्ड कर दिया।