Bareilly: एसएसपी साहब ! 15 दिनों से लापता है बेटा, बरामद करवा दो पिता ने लगायी गुहार

 | 
bareilly news

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में पिछले 15 दिनों से गायब बेटे को एक पिता ने बरामद करने की गुहार लगाते हुए शुक्रवार को एसएसपी से मुलाकात की। एसएसपी आफिस पहुंचे बारादरी थाना क्षेत्र निवासी मूलचंद ने बेटी की हत्‍या का आरोप लगाते हुए पिनछले 15 दिनों से लापता बेटे को बरामद कराने की मांग की।

बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा निवासी मूल चंद्र ने बताया कि उसका बेटा सोनू 25 नवंबर से गायब है। मूलचंद ने बताया कि विवाह के बाद सुमित की पत्नी चांदनी और उसके ससुरालियों ने शादी के विवाह में 700000 रुपए  खर्च होने की बात कहते हुए 2 बीघा जमीन अपने नाम कराने को कहा था। पिता ने आरोप लगाया कि सोनू की पत्नी चांदनी के सुरेश शर्मा नगर और दुर्गा नगर के बीच रहने वाले एक व्यक्ति से अवैध संबंध थे।

जिसके चलते पत्नी चांदनी और उसके प्रेमी ने विवाह के  8 दिन बाद ही सोनू सागर को अपने कब्जे में ले लिया और उसे अरविंद के घर में बंद कर दिया गया। जब उसे तलाशने की कोशिश शुरू की गई तो सीसीटीवी में उसकी फिल्म देखने को मिली। इसी दौरान एक महिला कांति देवी ने बताया कि उसमें सोनू को उस व्यक्ति के मकान में बंद देखा है।  पुलिस से शिकायत करने के बावजूद सोनू को तलाशने की कोशिश नहीं की गई ! मूलचंद ने उसकी हत्या की आशंका जताते हुए आरोप लगाए कि सोनू की पत्नी और ससुरालियों ने उसकी हत्या कर दी ! पिता ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की !

WhatsApp Group Join Now