बरेली: हाईवे के ढाबों पर एसपी सिटी का छापा, कई थानों के इंस्पेक्टर रहे मौजूद

मादक पदार्थों के तस्करों की तलाश में छापेमारी

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। मादक पदार्थ के तस्करों और नशाखोरों की तलाश में पुलिस ने बरेली से सटे हाईवे के ढाबों पर जबर्दस्त चेकिंग अभियान चलाया। एसपी सिटी राहुल भाटी कई थानों के इंस्पेक्टरों को साथ लेकर हाईवे के ढाबों की चेकिंग पर निकल पड़े। फरीदपुर से लेकर फतेहगंज पश्चिमी तक उन्होंने कई ढाबों को अचानक चेक किया। इस दौरान ढाबा मालिकों को सख्त ताकीद की गयी कि यदि वे शराब पिलाते या मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त पाए गए तो कड़ी कार्रवाई होगी।

भोजीपुरा पुलिस ने गुरुवार की रात ढाबे से चार लोगों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने दस किलो डोडा छिलका बरामद किया था। एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने हाईवे पर होटल और ढाबे चेक करने के निर्देश दिए थे। एसपी सिटी राहुल भाटी ने देर रात सीओ द्वितीय और तृतीय, 20 क्यूआरटी टीमों के साथ इज्जतनगर, बिथरी, सीबीगंज, फतेहगंज पश्चिमी और फरीदपुर तक अभियान चलाकर होटल और ढाबों को चेक किया।

इस दौरान पुलिस को किसी भी होटल पर शराब और किसी भी तरह का कोई मादक पदार्थ नहीं मिला। इस दौरान एसपी सिटी ने सभी को निर्देश दिए हैं कि अगर होटल और ढाबों पर शराब पिलाने और मादक पदार्थ की तस्करी की गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अचानक अभियान से ढाबों पर हड़कंप मचा हुआ है। फतेहगंज पश्चिमी मादक पदार्थो की तस्करी का गढ़ माना जाता है।इसलिए फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में खुफिया विभाग को सक्रिय रहने को कहा गया है।

 

WhatsApp Group Join Now