बरेली: स्वतंत्रता दिवस समारोह में शास्त्रीय संगीत की धुनों पर झूमे नार्थ सिटी के निवासी
न्यूज टुडे नेटवर्क। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नॉर्थ सिटी एक्सटेंशन बरेली में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया । इस मौके पर कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नॉर्थ सिटी एक्सटेंशन निवासी कल्याण समिति के द्वारा यह आयोजन किया गया था।
कॉलोनी के सेंट्रल पार्क में समिति के सचिव प्रेम शंकर ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। समारोह में उत्तराखंड के द्वाराहाट के संगीतज्ञ अनूप कौशल ने इस मौके पर शास्त्रीय संगीत का प्रदर्शन किया। उनके द्वारा वाद्य यंत्रों पर शास्त्रीय संगीत की धुनों पर श्रोता झूम उठे। उन्होंने राष्ट्रगान एवं देशभक्ति के कई गीतों को सुनाया जिससे समारोह का संपूर्ण वातावरण देश भक्ति में हो गया।
समारोह में एलआईसी के पूर्व डिविजनल मैनेजर विनोद अग्रवाल ने स्वरचित देशभक्ति कविता पाठ करके कार्यक्रम में मौजूद लोगों में देशभक्ति की ऊर्जा का संचार किया। इस मौके पर सोसायटी की महिलाओं एवं बच्चों ने भी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की और समारोह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
समारोह में प्रमुख रूप से डॉक्टर कमल राठौर, डॉक्टर त्यागी, डॉक्टर जेपी सेठी, केनरा बैंक के मैनेजर केसी पांडे, कमांडेंट पाठक, डॉ मंजू सिंह, इफको के प्रबंधक केसी पंत, हरीश विज, डॉक्टर विकास आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर नार्थ सिटी एक्सटेंशन निवासी कल्याण समिति के अध्यक्ष पंकज सिन्हा ने समारोह में आए सभी आगंतुकों का आभार जताया और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।